भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 14 राज्य राजमार्गों का चौड़ीकरण करने का फैसला किया है। इन सड़कों की कुल लंबाई 884 किलोमीटर है और इन्हें फोर-लेन में बदला जाएगा। इस परियोजना पर 5812 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए एमपीआरडीसी के प्रबंध संचालक अविनाश लवानिया ने बताया कि 14 सड़कों का फिजिबिलिटी सर्वे किया जा रहा है। चुनाव के बाद कागजी काम पूरा कर निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
इन सड़कों का होगा चौड़ीकरण:
- उज्जैन-मक्सी (36.50 किलोमीटर)
- ब्यौहारी टेटका मोड़ से शहडोल (50.65 किलोमीटर)
- रतलाम-झाबुआ (103.0 किलोमीटर)
- रायसेन- राहतगढ़ (92.12 किलोमीटर)
- गुना-फतेहगढ़-पारोन (63.97 किलोमीटर)
- लुकवासा-ईसागढ़- चंदेरी (72.96 किलोमीटर)
- बदनावर-पेटलावद-थांदला (73.74 किलोमीटर)
- थांदला-कुशलगढ़ (12.0 किलोमीटर)
- शिवपुरी- पोहरी-कराहल-गोरस (85.11 किलोमीटर)
- दमोह-हटा-गैसाबाद-सिमरिया (74.42 किलोमीटर)
- नीमच-सिंगोली राजस्थान बॉर्डर (85.52 किलोमीटर)
- गाड़ासरई-पंडरिया छत्तीगढ़ बॉर्डर (46.53 किलोमीटर)
- बछौन-चांदला-सरवई-चंद्रपुरा (58.32 किलोमीटर)
- मुरार-चित्तौरा (29.40 किलोमीटर)
पैदल चलकों के लिए सुविधा:
इन सभी सड़कों के किनारे पेव्ड शोल्डर भी बनाया जाएगा। इससे वाहन चालकों और पैदल चलकों दोनों को सुविधा मिलेगी।