इंदौर सीट पर चुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में, बम सहित 9 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए

ravigoswami
Published on:

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है। वही इसके बाद अनुमान लगाया जाने लगा था कि सूरत के तर्ज पर यहां भी चुनाव नही होगा। इंदौर संसदीय सीट के चुनाव के लिए 14 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं 9 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिए है। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस का कोई उम्मीदवार मैदान में नही होगा।

 

गौरतलब है कि सोमवार को अक्षय कांति बम ने विधायक रमेश मेंदोला के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद भाजपा के सामने मुख्य चुनौती खत्म हो गई। कांति द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद कुछ निर्दलीय और अन्य उम्मीदवार भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचना शुरू हो गए और अपने-अपने नामांकन वापस लेने में जुट गए।