इन्दौर 13 मई। पंचकुईया स्थित वीर बगीची में श्री बद्रीविशाल धाम मंदिर का 13 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। सुबह के सत्र में विद्वान पंडि़तों ने अभिषेक पूजन कर महाआरती की। बद्रीविशाल धाम मंदिर के साथ ही वीर बगीची में 1100 किलो आम से फल बंगला भी सजाया गया जो यहां आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
गादीपति पवनान्द महाराज ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बद्रीविशाल धाम मंदिर पर आकर्षक साज-सज्जा की गई। सुबह से भक्तों के दर्शनों का सिलसिला जारी रहा। शाम को महाआरती में भी हजारों भक्तों ने उपस्थिति दर्ज कर अलीजा सरकार व बद्रीविशाल की आरती की। आरती के पश्चात भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया।
1100 किलो आम से अलीजा का दरबार सजाया
वीर बगीची में वैसे तो वर्षभर आयोजन का दौर चलता रहता है। ऋतुओं के हिसाब से यहां फल, फूल, दवाईयों के साथ ही अलग-अलग थीम पर अलीजा सरकार का श्रृंगार किया जाता है। इन्दौर शहर में वीर बगीची एकमात्र ऐसा हनुमान मंदिर हैं जहां अलीजा सरकार भक्तों को अलग-अलग स्वरूप में दर्शन देते हैं। बुधवार को अलीजा सरकार का श्रृंगार 1100 किलो आम से किया गया जो जिसमें मंदिर व गर्भगृह को आम से सजाया गया जो यहां आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना। गादीपति पवनान्द महाराज ने बताया कि इन फल बंगले के फलों को गुरूवार को भक्तों में वितरित किए जाएंगे।