वीर बगीची में श्री बद्रीविशाल धाम मंदिर का 13वां स्थापना दिवस समारोह आज

Deepak Meena
Published on:
  • फल बंगले में विराजित होंगे अलीजा सरकार, 1100 किलो आम से होगी सजावट, फलों का वितरण भक्तों को किया जाएगा

इन्दौर : पंचकुईया स्थित वीर बगीची में श्री बद्रीविशाल धाम मंदिर का 13 वां स्थापना दिवस समारोह मंगलवार 14 मई को मनाया जाएगा। सुबह के सत्र में विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में बद्रीविशाल भगवान का अभिषेक व पूजन होगा।

वहीं इसी के साथ अलीजा सरकार फल बंगले में भक्तों को दर्शन देंगे। 1100 किलो आम से फल बंगला सजाया जाएगा जिसमें अलीजा सरकार भक्तों को दर्शन देंगे। गादीपति पवनान्दजी महाराज ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वीर बगीची में श्री बद्रीविशाल धाम मंदिर का 13 वां स्थापना दिवस समारोह भक्तों द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा।

मंदिर को आकर्षक फूलों के साथ ही फलों से भी सजाया जाएगा। सुबह आरती के पश्चात भक्तों के दर्शन-पूजन की व्यवस्था रहेगी तो वहीं शाम को 6.30 बजे महाआरती विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में भक्त मंडल और भक्तों द्वारा की जाएगी। महाआरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। 1100 किलो आम से बनने वाला फल बंगला भी यहां भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा।