MPPSC MAINS-2019 के लिए बनाए 13 परीक्षा केंद्र, संभागायुक्त ने सौंपे दायित्व

Share on:

इंदौर 20 मार्च, 2021: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा ‘राज्य सेवा मुख्य परीक्षा- 2019’ का आयोजन 21 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक किया जायेगा। यह परीक्षा इंदौर जिले के 13 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। परीक्षा के पारदर्शी और सुव्यवस्थित संचालन के लिये संभागायुक्त तथा परीक्षा के समन्वयक डॉ. पवन कुमार शर्मा जिले के विभिन्न अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रवार दायित्व सौंपे है। संयुक्त आयुक्त सपना सोलंकी को प्रभारी परीक्षा अधिकारी बनाया गया है। सोलंकी उक्त परीक्षा के संपूर्ण प्रभार में रहेंगी।

संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने परीक्षा अवधि 21 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सीलबंद प्रश्न-पत्रों के पैकेट सुरक्षित भिजवाने एवं परीक्षा कार्य सम्पन्न करवाने के लिये सहायक परीक्षा अधिकारी एवं रिजर्व परीक्षा अधिकारियों की नियुक्ति की है।

तद्नुसार उपनियंत्रक नापतोल के.एस. चौहान, सहायक संचालक फल एवं परिरक्षण उद्यानिकी कैलाश सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी कृषि  शोभाराम इस्‍के, सहायक संचालक कृषि रश्मि जैन, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्रसंध्या बामनिया, सहायक यंत्री इंदौर विकास प्राधिकरण  पी.सी. जैन, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना देपालपुर विक्रम सिंह चौहान, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर अल्फोन्स निनामा, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र संध्या अलावा, मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लक्ष्मीकांत बिल्लौरे, असिस्टेन्ट मैनेजर म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण बी.एल. सोलंकी, वाणिज्यकर अधिकारी रेवा डाबर तथा परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी इंदौर सतीश गंगराड़े को सहायक परीक्षा अधिकारी बनाया गया है।