’12वीं फेल’ ने किया एक और कारनामा, JK के इस शहर में 33 साल बाद रिलीज होने वाली बनीं पहली फिल्म

Suruchi
Published on:

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ को एक और बड़ी उपलब्धि मिल गई है। ये फिल्म एक ऐसी फिल्म के रूप में सामने आई है, जो कि अपनी मन को मोह लेने वाला और प्रेरणादायक कहानी से फैंस के दिल पर राज कर रही है। बता दें इस फिल्म को खूब सारा प्यार और सराहान मिली है।

इसके साथ ही इसे 9.2 की टॉप आईएमडीबी रेटिंग भी मिली है। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को कई बड़े आवॉर्ड्स भी मिल चुके है। इतना ही नहीं इस फिल्म में लीड एक्टर विक्रांत मैसी का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया। इसके अलावा 12वीं फेल ने किया एक और कारनामा। जम्मू और कश्मीर के बारामूला में 33 साल बाद रिलीज होने वाली बनी पहली फिल्म। ये फिल्म बारामूला के ‘जादूज़’ सिनेमा में रिलीज़ हुई है।

इस फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ लगातार एक नई मिसाल बनाए जा रही है, दरसअल जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ‘जादूज़’ सिनेमा नाम का एक सिनेमा हॉल है जो कि 33 सालों के बाद फिर से खुला है। जिसे लेफ्टिनेंट गवर्नर बारामूला मिंगा शेरपा ने आधिकारिक तौर पर री-ओपन कराया गया है। जबकि इस थिएटर में रिलीज होने वाली पहली फिल्म 12वीं फेल बन गई है, जो इस फिल्म को खास बनाता है।