Road Accident In UP : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आज सुबह लगभग 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 12 लोगों के मौत की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि ये दर्दनाक हादसा अल्हागंज क्षेत्र के सुगसुगी मोड़ के पास हुआ है, जहां तेज रफ़्तार ट्रक ने एक टैंपो को जोरदार टक्कर मर दी, जिसमें सवार 12 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। सभी मृतक मदनापुर के दमगड़ा गांव के निवासी थे।
बता दे कि टैंपो में सवार सभी मृतक यात्री पूस/पोस पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए फर्रुखाबाद के घटियाघाट के पांचाल घाट जा रहे थे। ताजा जानकारी के अनुसार, हादसा सड़क पर घना कोहरा होने से हुआ। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। वहीं घटना के बाद ट्रक चालाक मौके से घायलों को कुचलते हुए वहां से भाग निकला।
फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम ने पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। साथ ही हादसे में मृत सभी यात्रियों को निजी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। सभी मृतकों के परिवारवालों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। जांच में जुटी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी ट्रक ड्राइवर को 12 किमी तक पीछा करते हुए पकड़ लिया है।