पुलवामा में आतंकियों ने फेंका ग्रेनेड, 12 नागरिक घायल

Akanksha
Published on:

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने हमला किया है. बुधवार को आतंकियों ने पुलवामा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया, हालांकि निशाना चूकने से यह सड़क पर ही फट गया. इस आतंकी हमले में 12 स्थानीय नागरिक घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी का इलाज़ जारी है.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, आतंकियों ने इस हमले को पुलवामा के काकापोरा इलाके में अंजाम दिया. उनके निशाने पर CRPF का एक दल था, लेकिन निशाना चूकने की वजह से सुरक्षाबल को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई. जबकि स्थानीय लोग इस हमले में घायल हो गए.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि दिवाली से ठीक एक दिन पहले पाक की ओर से नापाक हरकत की गई थी. पाकिस्तानी सेना को बदले में भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था. 13 नवंबर को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर से लेकर गुरेज सेक्टर तक नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की थी. पाक की इस नापाक हरकत में 4 जवान शहीद हो गए थे. साथ ही 6 नागरिकों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था.

बता दें कि पाकिस्तानी की इस कायराना हरकत का भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया था. भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 सैनिक ढेर कर दिए थे. इससे पहले 10 नवंबर को भारतीय सेना ने आतंकियों को शोपियां के कुतपोरा इलाके में खदेड़ा था. सूचना के आधार पर भारतीय जवानों ने ऑपरेशन चलाकर आतंकियों की तलाश की थी.