114 शहरों को पछाड़ पंच के ओर करीब पहुंचा इंदौर, मंत्रालय ने जारी की रैंकिंग

Ayushi
Published on:
I love indore

इंदौर। स्वच्छता के मामले पूरे देश का मॉडल बन चुका इंदौर स्वच्छता का पंच लगाने के करीब पहुंच रहा है। पंजा लगने पहले इंदौर ने 114 शहरों को पीछे छोड़ते हुए परफॉर्मेंस इंडेक्स में पहला स्थान प्राप्त किया। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों के नगर निगमों की सूची में इंदौर को यह स्थान मिला है।

-परफार्मेंस रैकिंग के लिए 114 शहरों ने हिस्सा लिया था।
– इसमें 5 पिलरों और 100 इंडिकेशनों को शामिल किया गया था, इस आधार पर शहरों की रैंकिंग की गई।

ये 5 प्रमुख पिलर
नगर निगमों की सेवाएं,
निगमो की आर्थिक स्थिति
निगम की पॉलिसी
तकनीक
प्रशासन कैसा है

निगम की सेवाएं – इसमे लोगों को साफ पानी, शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा जैसी कैटगरी शामिल है।
वित्तीय स्थिति में – रेवेन्यू की स्थिति कैसी है। बजट का प्रबंधन कैसे किया जा रहा है।
शहर की प्लानिंग –कैसे शहर कि विकास के लिए प्लानिंग करके काम किया जा रहा है।
प्रशासन कैसा है –जिससे लोगों को फायदा हो रहा है।

प्रमुख शहरों की रैंकिंग
इंदौर – 66.08
सूरत – 60.80
भोपाल – 59.4
पिम्परि चिनचवाड – 59.00
पुणे – 58.79
अहमदाबाद – 57.60
रायपुर – 54.98