प्रदेश के सभी जिलों में 110 कोविड केयर सेंटर स्थापित हुए : CM शिवराज

Akanksha
Published on:
cm shivraj

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में बढ़ते हुए कोरोना पर विस्तृत चर्चा कर रहे है, इस दौरान सीएम ग्वालियर प्रशासन से जिले में बिस्तर, ऑक्सीजन, टेस्ट, होम आइसोलेशन , दवाई, इंजेक्शन पर चर्चा की गई.

उन्होंने ग्वालियर प्रशासन को निर्देश दिए कि आइसोलेशन में निर्धन परिवारों का ध्यान रखें, छोटे आवास गृह में रहने वाले लोगों को आवश्यक सुविधाएं दी जाएं, ग्वालियर में अभी 57 निजी अस्पताल भी इलाज कर रहे है, अच्छे अस्पताल सूची बद्ध किए गए हैं उन्हें अधिग्रहण कर सेवाएं ली जा रहीं है. रोगियों को एक अस्पताल से दूसरे में न जाना पड़े इसलिए उपलब्धता प्रदर्शित करें, निर्धारित नंबरों पर नागरिकों को जानकारी पहुंचाई जा सकती है.

सीएम शिवराज ने कहा की अभी 45 हजार मरीज होम आइसोलेशन में हैं और प्रदेश के सभी जिलों में कुल 110 कोविड केयर सेंटर स्थापित स्थापित किये गए है जिनमें 06 हजार 153 बेड्स स्थापित हैं,  सरकार अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, आज बिस्तरों की संख्या बढ़कर 40 हजार 784 हो गयी, तीन दिनों में लगभग 3 हजार बेड्स बढ़े हैं.

प्रदेश में सरकारी सप्लाई और निजी क्षेत्र की सप्लाई मिलाकर लगभग 01 लाख इंजेक्शन आ चुके हैं , आज हैटरो कंपनी से 12 हजार इंजेक्शन की सरकारी सप्लाई प्राप्त हुए है और मॉयलॉन कंपनी से 20 अप्रैल को 20 हजार इंजेक्शन प्राप्त हो रहे हैं. प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर किल्लत की स्थिति नहीं है, हमारी ऑक्सीजन उपलब्धता 390 मीट्रिक टन हो गयी, जबकि वास्तविक खपत 347 मीट्रिक टन की रही, प्रदेश में 13 नये एयर कंसेंट्रेटर यूनिट्स इसी माह के अंत तक प्रारंभ करने का प्रयास है.

उन्होंने कहा की राज्य के 37 जिलों में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट लागाये जा रहे है जिसकी तैयारियां एक से तीन माह में पूर्ण की जायेगी जिससे भविष्य की दिक्कतें समाप्त होंगी  साथ ही सीएम ने पीआईयू स्थल चयन करे, तेजी से कार्य करें के निर्देश दिए गए है.

औक्सीजन का टैकर पलटने की घटना पर सीएम ने कहा कि ऐसे समय जब ऑक्सिजन की बहुत जरूरत है, भोपाल के पास एक ऑक्सीजन टैंकर पलटा लेकिन ऑक्सीजन क्षति नहीं हुई, स्थानीय प्रशासन,परिवहन विभाग ने तत्परता से कार्यवाही की है. सीएम ने कहा ,इसी तरह सभी का सतर्क रहना आवश्यक है. ऐसी सजगता प्रशंसनीय है.