अलकायदा का एक और आतंकी गिरफ्तार, निशाने पर थे कई शहर

Share on:

नई दिल्ली: देश में आतंकियों की धरपकड़ जारी है। हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अल-कायदा के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसके गिरफ्तार होने के बाद अलकायदा आतकियों की तादाद 10 तक पहुंच गई है। एनआईए ने अल-कायदा के संदिग्ध आतंकी समिन अंसारी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है।

घर बनाने का काम करने वाले शमीम पर आतंकवादी गतिविधियों के लिए हथियारों की सप्लाई का आरोप है। शमीम को पिछले हफ्ते मुर्शिदाबाद और केरल से गिरफ्तार किए गए आलकायदा आतंकियों से पूछताछ के बाद पकड़ा गया है। मुर्शिदाबाद न्यायिक अधिकारी के सामने पेश करने के बाद समीम अंसारी को ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया गया है।

सब उसे दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत के सामने पेश करने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले 19 सितंबर को एनआईए ने केरल के एनार्कुलम जिले तथा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न जगहों से अल कायदा के नौ संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों का संपर्क पाकिस्तान से है। ये आतंकी दिल्ली-एनसीआर, कोच्चि और मुंबई सहित कई स्थानों पर हमले की योजना बना रहे थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि इनके और साथियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।

एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों से बड़ी मात्रा में हथियार, देश-निर्मित आग्नेयास्त्र, स्थानीय स्तर पर निर्मित शरीर कवच, जिहादी साहित्य और विस्फोटक बनाने के लिए उपयोग किए जाने वाले साहित्य बरामद किए गए हैं। गिरोह के कुछ लोग हथियार और गोला-बारूद खरीदने के लिए नई दिल्ली की यात्रा करने की योजना बना रहे थे।