कोरोना वैक्सीनेशन पर जिला प्रशासन सख्त, 107 साल के कृष्णदास को लगवाया टीका

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : कोरोना बढ़ने के साथ ही वैक्सीनेशन पर जिला प्रशासन ने जोर दिया है। नगर निगम के एआरओ और बिल कलेक्टर के साथ ही निर्वाचन का काम करने वाले बीएलओ को भी घर-घर पहुंचाया जा रहा है। जिले के संगम नगर निगम झोन पर 107 साल की उम्र में महंत कृष्णदास वैष्णव ने कोविड का टीका लगवाया। जब महंत कृष्णदास ने 107 साल की उम्र में कोरोना को हराने का टीका लगवाया, तो वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाई। महंत कृष्णदास का कहना था कि मैंने टीका लगवाया है, आप भी लगवाइए। इस बीमारी से बचना है, तो टीका जरूरी है। यही दवा और सुरक्षा है।

महंत कृष्णदास वैष्णव इंदौर में निर्वाचन के ब्रांड एंबेसेडर भी रह चुके है। इसी तरह से अभिभाषक संघ के 97 वर्षीय अभिभाषक श्री सुजानमल जैन व 80 वर्षीय श्री बी.सी. जैन सहित अन्य वरिष्ठ अभिभाषकों ने वैक्सीन लगवा कर समाज को संदेश दिया है कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है और सभी को यह टीका लगवाना चाहिए। इंदौर में कोविड के टीकाकरण के लिये प्रशासन द्वारा व्यापक मुहिम चलाई जा रही है। इसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं। जिले में 238 शासकीय एवं निजी टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं। शहर के प्रत्येक जोन कार्यालय में भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही जहाँ अधिक संख्या में लाभार्थी हैं वहां विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं।

अभिभाषकों के लिये जिला न्यायालय में और मीडिया कर्मियों के लिये लाल अस्पताल में शिविर लगाये जा चुके हैं। टीकाकरण अभियान में अभी तक कुल दो लाख 74 हजार 476 डोज लगाये जा चुके हैं। कुल 37 हजार 440 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज, 27 हजार 537 हेल्थ केयर को द्वितीय डोज, 36 हजार 235 फ्रंट लाईन वर्कर को प्रथम डोज, 16 हजार 991 फ्रंट लाईन वर्कर को द्वितीय डोज, 38 हजार 226 पैतालीस से साठ वर्ष की आयु को प्रथम डोज तथा एक लाख 18 हजार 47 साठ वर्ष से अधिक आयु को प्रथम डोज लगाया गया है।