चेन्नई एक्सप्रेस के 10 साल बेमिसाल, दीपिका ने फिल्म की याद में शाहरुख़ नहीं बल्कि इस एक्टर के साथ रिक्रिएट किया फनी सीन

bhawna_ghamasan
Published on:

बॉलीवुड की चहीती जोड़ी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। वैसे तो शाहरुख खान को रोमांटिक एक्टर माना जाता है। लेकिन जब वे एक्शन और कॉमेडी की कमान संभालते हैं तो सभी के छक्के छुड़ा देते हैं। चेन्नई एक्सप्रेस में उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग देखने को मिली थी। इस फिल्म को 10 साल पूरे होने पर लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फिल्म से जुड़ी कई यादें शेयर की है। आपको बता दें उन्होंने अपने पति रणवीर सिंह के साथ मिलकर इस फिल्म का एक सीन रीक्रिएट किया है।

दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म का एक फनी सीन रीक्रिएट किया है। वीडियो में शाहरुख खान और दीपिका की आवाज है। इस सीन को रीक्रिएट करने के लिए उन दोनों ने जो गेटअप लिया है उसे देख आप हैरान रह जाएंगे।

दोनों का ही वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने हंसते हुए लिखा, ‘दीपिका का एक्सेंट कितना फनी है’ तो वही दूसरे शख्स ने लिखा, ‘जब बाजीराव ने मीनम्मा से मुलाकात की’ दरअसल, वीडियो में रणवीर सिंह बाजीराव के लुक में नजर आ रहे हैं।

दीपिका ने मिनम्मा कैरेक्टर पर कही ये बात

वीडियो के कैप्शन में दीपिका ने लिखा कि कहा जाता है कि किसी भी एक्टर के लिए कॉमेडी करना सबसे मुश्किल टास्क होता है। लेकिन यह फिल्म करते समय मुझे पता था कि मेरे सामने चुनौती बड़ी है। मुझे अपने अंदर मिनम्मा को ढूंढने में थोड़ा समय लगा। लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं कि हम एक ऐसा किरदार पेश कर पाने में सफल रहे। जिसे 10 साल बाद भी लोग इतना प्यार करते हैं।