निगम द्वारा बिना अनुमति के पेड़ काटने पर 10 हजार का स्पॉट फाइन

Deepak Meena
Published on:

इंदौर। आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर में अवैध पेड़ कटाई करने वाले के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के क्रम में झोन क्रमांक 11 सीएसआई हिमांशु गुप्ता द्वारा वार्ड क्रमांक 45 सेवा सरदार नगर में बिना अनुमति के पेड़ कटाई करने पर रुपए 10 हजार का स्पॉट फाइन किया गया।

उद्यान प्रभारी जितेंद्र जमीदार ने बताया कि विगत दिवस शिकायत प्राप्त हुई थी कि झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 48 के अंतर्गत सेवा सरदार नगर में बिना अनुमति के पेड़ कटाई की जा रही है, जिस पर निगम उद्यान विभाग की टीम द्वारा मौका स्थल पर जाकर पेड़ कटाई रोकी एवं सामान जप्त किया गया, पेड़ काटने पर गिरीश खंडेलवाल 7 डी सेवा सरदार नगर पर रुपए 10 हजार का स्पॉट फाइन किया गया और पेड़ कटाई के उपकरण भी किए जप्त तथा भविष्य में इस प्रकार की पुर्नवृत्ति ना हो इस हेतु सख्त चेतावनी दी गई।