श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में होंगे धार्मिक आयोजन । जैन मुनियों ने तप और उससे जीवन में पड़ने वाले प्रभावों की महत्ता बताई है कि तप हमारी आत्मा शरीर को उज्ज्वल बनाता है। जो जितनी साधना करेगा उतना ही अपने आप को पवित्र कर सकता है। इसलिए जैन समाज में तपस्वियों के द्वारा पर्युषण पर्व व्रत उपवास आदि के माध्यम से तप साधना की जाती है, पर्युषण महापर्व के अवसर पर 10 उपवास कर्ता श्रावक रूबी मुकेश जैन (जपं सीईओ) ने मंगलवार को 10 उपवास की तप साधना सफलतापूर्वक पुरी की है। आज प्रात: 9:30 बजे उनका पारणा का कार्यक्रम श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आयोजित किया गया। पारणा के पश्चात जिन्होंने पर्यूषण पर्व में तपस्या की है उनका बहूमान किया गया। बहूमान में रूबी मुकेश जैन के अलावा स्वाति शैलेंद्र जैन,अंकिता अंकित जैन का समाज के द्वारा सम्मान किया गया। ताकि इससे दूसरे व्यक्तियों को धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिले।
— Advertisement —