क्षिप्रा में हुए विस्फोट से 10 फिट उछला पानी, लोगों के जाने पर लगाया प्रतिबंध

Share on:

उज्जैन: आज अचानक से क्षिप्रा नदी के किनारे त्रिवेणी क्षेत्र पर पहले तो नदी में भूगर्भीय हलचल हुई लेकिन उसके बाद नदी के किनारों पर धमाके भी हुए। नदी में हुए इस धमाके से क्षिप्रा का पानी करीब 10 फिट से अधिक ऊंचाई तक उछलता नजर आया है। नदी में हुए विस्फोट के बाद से आस-पास के क्षेत्रवासी दहशत में है और इस घटना के बाद प्रशासन ने भी विस्फोट वाली जगह के पास लोगो के जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

बता दें कि क्षिप्रा नदी में हो रहे विस्फोट को कलेक्टर आशीष सिंह ने काफी चिंताजनक बताया है और इसकी जाँच के लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को मेल किया गया। साथ ही इस विस्फोट की जांच स्थानित भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम करेंगी इसकी जानकारी भी कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा दी गई है।

क्षिप्रा नदी में हुए इस विस्फोट और भूगर्भीय हलचल का लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसके इस विस्फोट की जानकारी मौके पर मौजूद ग्रामीण सोनू ने दी जानकारी। बताया गया कि क्षिप्रा नदी में इस तरह के विस्फोट 26 फरवरी से लगातार हो रहे है और पानी में से पानी आग व धुआं उगल रहा है। जिसका वीडियो ग्रामीणों द्वारा बनाया गया, उन्होंने बताया कि इतने बड़े घटना क्रम में अभी तक किसी जिमेवार ने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया है, ना ही क्षेत्र में किसी तरह से आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया 13 मार्च को शनिचरी अमावस्या भी है जिसमें हजारों श्रद्धालु आस्टा की डुबकी लगाने घाट पर पहुचते है।

आज हुए इस विस्फोट के बाद अच्छी बात यह है कि प्रशानिक अमला मौका मुआयना कर चुका है व पानी का सैंपल लेकर टीम ने जांच हेतु लेबोरटरी भेज दिया है साथ ही जीओलॉजिकल सर्वे टीम को भी मेल कर दिया गया है। क्योंकि इसके पहले इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था।

आज इस विस्फोट की खबर बाद प्रशासन की तत्काल कार्यवाही को लेकर यहाँ यह उठ रहे है इतनी बड़ी घटना के बावजूद एरिया में आवगमन पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया गया, और लगाया भी गया तो अब तक कोई भी जिम्मेवार मीडिया के सामने क्यो नहीं आया, आस पास के रहवासी दहशत में है, 13 मार्च को नहान है ऐसे में प्रशासन की अनदेखी बड़ा नुमसान दायक साबित हो सकता है।

क्षिप्रा नदी में हुए धामके की खबर के बाद जिला प्रशासन को तत्काल अलर्ट कर आवागमन पर प्रतिबंध कर देना चाहिए मौके पर मौजूद ग्रामीण सोनू ने भी कहा पूनम के रोज से यहां विस्फोट हो रहे है, हम 4 से 5 लोग यहां नहा रहे थे तो अचानक बम जैसे नदी में फूटने लगा और आग व धुंवा निकलने लगा हम घबरा कर भाग गए।।

ग्रामीणों द्वारा बने वीडियो में साफ नजर आ रहा पानी का उछाल-
क्षिप्रा नदी में हुए इस विस्फोट का वीडियो क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा बनाया गया जिसमे साफ़ नजर आ रहा है नदी का पानी 7 फीट तक उछल रहे पानी में आग व धुंवा दोनो है, करीब 1 मिनट का नजारा भयवाह था जिसके बाद आस पास के ग्रामीणों में काफी दहशत है।

13 मार्च को शनिचरी अमावस्या को लेकर भी प्रशासन के लिए भी अब नाहन एक बड़ी चुनौती बन कर समानें आया है, हालंकि जांचकर्ताओं के अनुसार दो कारण हो सकते हैं संभावित भूमिगत पेट्रोलियम गैस भंडार से रिसाव होता है तो हवा के संपर्क में आने पर वह ज्वलनशील हो जाता है। और भी कुछ कारण हो सकते है लेकिन फिलहाल कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है, जूलॉजिकल सर्वे की जांच के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।