Indore News : राजस्व वसूली में लापरवाही करने पर आयुक्त ने की 10 कर्मचारियों की छुट्टी

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज राजस्व वसूली के संबंध में झोनवार जानकारी प्राप्त करने पर झोन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 44 व 47 के बिल कलेक्टरों एवं वसूली सहायको द्वारा समय-समय पर वरिष्ठ स्तर से ली गई बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों के उपरान्त भी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वसूली संबंधी कार्य लक्ष्य अनुरुप नही करने तथा इनके द्वारा की गई राजस्व वसूली कम होकर संतोषजनक नहीं होने से तथा इन कर्मचारियों द्वारा राजस्व वसूली जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही करने पर 10 कर्मचारियों को हाजरी मुक्त करते हुए सेवाएं समाप्त की गई है, जिनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

वह झोन 09 के श्री हरीश जोशी प्रभारी बिल कलेक्टर (विनियमित) वार्ड 44, श्री धर्मेन्द्र ननेरिया, वसूली सहायक (अस्थाई) वार्ड 44, श्री कपिल (कमलेश) केसरी, वसूली सहायक, वार्ड 44, श्री अर्जून दशरथ, वसूली सहायक वार्ड 44, श्री विवेकानंद वैष्णव, प्रभारी बिल कलेक्टर (विनियमित) वार्ड 47, श्री रंजन अहीर, वसूली सहायक (विनियमित) वार्ड 47, श्री प्रिंस करोडीवाल, वसूली सहायक, (अस्थाई) वार्ड 47, श्री हर्षित वर्मा, वसूली सहायक, (अस्थाई) वार्ड 47, श्री संजय टटवाडे, वसूली सहायक (अस्थाई), श्री पंकज जारवाल, वसूली सहायक (अस्थाई) वार्ड 47 को कार्य में लापरवाही व लक्ष्य अनुसार वसूली नही करने पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा आदेश जारी कर हाजरी मुक्त किया जाकर सेवा समाप्त की गई।

निगम कर्मचारियो की सेवानिवृत्ति पर दी बिदाई
नगर निगम इंदौर में अपनी सेवाएं देने वाले 8 कर्मचारियां को सेवानिवृत्ति के अवसर पर आज महापौर सभाकक्ष में कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष श्री उमाकान्त काले, अधीक्षक श्री विलास मांजरेकर, श्री सुमित दवे, श्री मधुसूदन तिवारी तथा अन्य अतिथियो द्वारा भावभीनी बिदाई दी गई।

इस अवसर पर अतिथियो द्वारा निगम सेवा में कार्यरत श्री रमेश पिता पेमाजी गोयल, सुरक्षा गार्ड, श्री मुन्ना पिता लक्ष्मण बेलदार, स्वास्थ्य विभाग, श्री सुभाष पिता मुन्नालाल, माली उद्यान विभाग, श्री कैलाश पिता दयाराम लिखार, रोड गंेग बेलदार, परिषद विभाग, श्री श्याम बाबू पिता मूलचन्द सेन, बेलदार जलयंत्रालय विभाग, श्री भगवानसिंह पिता रामा जी, रोड गेंग बेलदार, जनकार्य विभाग, श्री ज्ञानदेव हरिभाउ गायकवाड पम्प चालक, जलयंत्रालय विभाग झोन 15 एवं श्री ठाकुर सूरजसिंह बेलदार, जलयंत्रालय विभाग झोन 01 को सम्मानित किया गया।