महाराष्ट्र में बढ़ सकता है 1 हफ्ते का लॉकडाउन? कल होगा फ़ैसला

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, अब इस बीच एक्सपर्ट्स ने कोरोना के तीसरी लहर आने की जानकारी भी दी है, लेकिन इस दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभवित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना ने सबसे ज्यादा मुंबई में तबाही मचाई थी, लेकिन अब देखते ही देखते मुंबई में संक्रमण के मामले कम होते नजर आ रहे है। साथ ही अब राज्य का रिकवरी रेट बढ़ कर 90 के पार पहुंच गया है।

बता दें कि राज्य में अभी भी कोरोना को लेकर खतरा टला नहीं है, और एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक राज्य में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया जा सकता है, और इसे लेकर राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है, इतना ही नहीं इस फैसले पर ही निर्णय लिया जा सकता है, साथ ही राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया को कई चरणों में किया जा सकताहै।

साथ ही राज्य सरकार अनलॉक के लिए दो तारीख चुन सकती है जिसमे 1 जून से शुरू की जाए या फिर 7 जून से अनलॉक की शुरुआत हो सकती है, और इस बात पर भी कल ही निर्णय लिया जा सकेगा। साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी बीते शनिवार को इशारा किया था 1 जून के बाद सरकार चरणों में छूट दे सकती है।