Indore News : डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाश गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : जिलें में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, पुलिस महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा क्षेत्र में सघन चौकिंग करने व पेट्रोलिंग कर बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री पुनीत गेहलोत के मार्गदर्शन में एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा द्वारा दिय गये दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा हाईवे पर गाड़ियों को रोककर, लोगों को लूटने की योजना बनाने वाले 06 बदमाशों को किसी वारदात को अंजाम देने के पूर्व ही पकड़ने में सफलता मिलीं हैं।

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस थाना किशनगंज की टीम को रात्रि गश्त के दौरान दिनांक 27.07.21 को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश गंभीर नदी पुलिया के पास सुनसान अंधेरी बिल्डिग मे पीथमपुर से इन्दौर से जाने वाले वाहन को रोककर लूटने की नियत से बैठे है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार पुलिस टीम गठित की जाकर कार्य योजना तैयार कर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचे। टीम ने मौके पर पहंुचकर देखा तो बिल्डिग के पास अंधेरे मे 5-6 बदमाश बैठे दिखे जो आपस में चर्चा कर रहे थे कि थोडी देर में मौका मिलते ही पीथमपुर से इन्दौर की ओर जाने वाले वाहन को रोककर लूटना है तथा कोई विरोध करेगा तो उसकी हत्या करने से भी नही चूकना है। तभी पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर दबिश दी गई तथा 06 बदमाशो को पकड़ा।

पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ पर अपने नाम- 01. सोहेल पिता शाबिर खान उम्र 22 साल निवासी काकडपुरा महूगाँव 02 . प्राणसिंह पिता कैलाश पारधी उम्र 25 साल निवासी बजरंगपुरा थाना बेटमा 03. चौंगासी पिता कैलाश पारधी उम्र 21 साल निवासी बजरंग पुरा थाना बेटमा 04. पेसिंग पिता राजेन्द्र पारधी उम्र 24 साल निवासी नवलखा थाना भँवरकुआ इन्दौर 05. राकेश पिता गोपाल मोहरे उम्र 21 साल निवासी स्कूल आवार मोहनपुरा थाना तिरला जिला धार 06 .संतोष पिता मडू भुरिया उम्र 24 साल निवासी विक्रम नगर भाटखेडी बताएं।

पुलिस ने सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से एक धारदार छुरा , एक लोहे की राड , एक बांस का डण्डा व 100-50 ग्राम के चार लाल मिर्च पाउडर के पैकेट जप्त किये गये। आरोपियो के विरुद्द अपराध क्रमांक 677 / 27.09.21 धारा 399 402 भादवि का पंजीबद्ध किया गया । इस प्रकार पुलिस टीम के द्वारा अपनी व्यवसायिक कार्य कुशलता का परिचय देते हुए बदमाशों को अपराध घटित करने के पूर्व पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य अपराधों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना किशनगंज के उनि . गुलाब सिंह रावत , उनि . रमेश चन्द्र मोनिया सउनि . सियाराम निनामा सउनि . प्रेमचन्द्र वर्मा , प्र.आर. 594 सुभाष , प्र.आर .513 मोहन , प्र.आर. 1888 रामेश्वर , प्र.आर .431 रंजीत , प्र.आर .3053 अशोक , आर .762 अजय सिंह , सैनिक 397 कुन्दन की मुख्य व सराहनीय भूमिका रही।