एमवाय अस्पताल में गोली चलाने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : पुलिस थाना संयोग संयोगितागंज क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 22.01.22 के रात करीबन 01.00 बजे बदमाश सलमान व उसके साथियों ने एम्बुलेंस संचालक(Van Driver) सद्दाम पर एम.वाय.एच(MYH) परिसर मे गोली चलाई थी जिस पर से थाना संय़ोगितागंज पर हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

यह भी पढ़े : RRB NTPC Protest: छात्रों का बढ़ रहा आक्रोश, कल बिहार बंद का ऐलान

उक्त सनसनीखेज घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस आयुक्त इन्दौर नगर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा आरोपियों की पतारसी कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।

उक्त निर्देशों के पालन में आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-03 इंदौर श्री धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री राजेश रघुवंशी एवं सहायक पुलिस आयुक्त संयोगितागंज श्रीमती पूर्ती तिवारी द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार पुलिस थाना संयोगितागंज की एक टीम गठित कर उन्हें योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए एमवायएच अस्पताल में हुये हत्या के प्रयास का अपराध करने वाले दो आरोपियो तथा आरोपियों को संरक्षण देने वाले दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं।

उक्त घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे पुलिस टीम ने लगातार आरोपियों की तलाश की जिसके आधार पर अपराध में फरार आरोपी आदिल पिता मो. हनीफ खत्री उम्र 21 साल नि. 4 छोटी खजरानी , ए.बी. रोड मस्जिद के पास इंदौर को तथा आरोपी रुपेश उर्फ पाई पिता जगदीश वर्मा नि. 210 नया बसेरा छोटी खजरानी इंदौर को गिरफ्तार किया गया है ।

यह भी पढ़े : तीसरी लहर से बाहर आ रहा Indore, लगातार घट रहा पॉजिटिविटी रेट

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी रुपेश ने बताया कि आरोपी सलमान का चाचा जावेद पिता अब्दुल रसीद आरोपियो को पूर्व से मदद करता रहा है व आदिल अभी भी जावेद के घर पर ही छुपा है। रुपेश के बताये अनुसार जावेद के घर की तलाश लेने पर आरोपी आदिल घर से मिला। आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर बताया कि घटना वाले दिन आदिल, सलमान, शादाब व रुपेश उर्फ पाई एक साथ एमवाय अस्पताल गये थे जहाँ उनकी सद्दाम से मारपीट होने के बाद आदिल, शादाब , पाई उर्फ रुपेश तथा सलमान छोटी खजरानी स्थित चौराहे पर मिले व सलमान ने सद्दाम को मारने की साजिश बनायी।

जिसके लिये सलमान ने पिस्तौल उपलब्ध कराने के लिये अपने बडे भाई शादाब के साढु जावेद पिता इस्माईल को कहा, आदिल सलमान के कहने पर जावेद पिता इस्माईल से उसके घर से पिस्तौल लेकर आया। पिस्तौल लेकर सलमान व आदिल एमवाय अस्पताल आये और सलमान ने सद्दाम को गोली मार दी। आरोपियो की छुपने आदि में मदद करने पर 1. जावेद पिता अब्दुल रसीद तथा पिस्तौल मुहैया कराने पर 2. जावेद पिता इस्माईल खान को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े : MP News: मांडव में हुआ राइडर मेनिया, 100 से अधिक राइडर ने लिया हिस्सा

प्रकरण मे उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गया जहाँ माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियो को न्यायिक अभिरक्षा मे निरुध्द किया गया है । पुलिस द्वारा प्रकरण के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
यदि कोई भी व्यक्ति आरोपी सलमान व अन्य आरोपियों की किसी भी प्रकार से मदद करेगा अथवा उन्हें संरक्षण देगा तो उसके भी विरुध्द कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी । किसी भी व्यक्ति को बख्शा नही जावेगा।

उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज निरीक्षक योगेश सिंह तोमर व टीम के उनि अक्षय कुशवाह, कार्य. प्र.आर.944 कालीचरण, कार्य. प्र.आर. 93 संजय तिवारी, आर.1481 रिंकू राजपूत, आर. 3629 रामलखन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।