मानवता नगर में फरियादी से मारपीट कर मोबाईल छीनने वाले 02 आरोपी, पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में

Share on:

इंदौर शहर में चोरी/नकबजनी, लूट व डकैती आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इनमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस थाना कनाडिया द्वारा मोबाईल छीनने की घटना करने वालो को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।

पुलिस थाना कनाड़िया पर दिनांक 11.03.2024 को फरियादी उमेश सिंगारे पिता सीताराम सिंगारे उम्र-36 साल निवासी – दुर्गानगर, बांगडदा इंदौर ने बताया कि फरियादी मानवता नगर गेट के पास खडा था तभी अज्ञात बदमाशो ने फरियादी से मारपीट कर मोबाईल छीन कर ले गए। फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना कनाडिया पर अपराध धारा- 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त घटना पर लूट की घटनाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन में अति. पुलिस उपायुक्त इन्दौर जोन-2 श्री अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त, खजराना श्री कुंदन मंडलौई द्वारा थाना प्रभारी कनाड़िया को आरोपियों की धरपकड हेतु कार्ययोजना के तहत कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा सतत अपराध की विवेचना करते व अपराधियों की तलाश करते सीसीटीवी तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से संदिग्धों की जानकारी निकली। टीम ने मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपियों- 1. गौरव यादव उम्र-23 साल निवासी-भुरी टेकरी इंदौर 2. सुमित भुरिया निवासी-भुरी टेकरी कनाडिया इंदौर को पकड़ा।

आरोपियों ने पूछताछ करते दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों गौरव यादव, सुमित भुरिया को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया व डंडा जप्त किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं तथा अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कनाड़िया निरीक्षक के.पी. यादव, स.उ.नि. मुकाम सिंह डाबर, प्रधान आरक्षक 838 योगेश झोपे, प्रधान आरक्षक 3837 अनिल झा, प्रधान आरक्षक 1221 किशोर सावंलिया, आरक्षक 3588 मनोज पटेल, आर.1196 जंगजीत जाट, आर.एस. 1358 अमित सिंह भदोरिया ने अहम भूमिका निभाई।