हाथरस मामला: पीड़ित परिवार का एक पत्र जारी, समाजवादी पार्टी ने कहा- प्रशासन के दबाव में लिखा है

Share on:

हाथरस। गुरुवार को गैंगरेप मामले में पीड़ित परिवार का एक पत्र जारी हुआ है। पत्र में मृतका के पिता ने कहा कि, मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई थी, उनके आश्वासन से मैं संतुष्ट हूं। साथ ही पत्र में कहा गया है कि इस दुख की घड़ी में जिन लोगों ने मेरा साथ दिया है, उनका आभार व्यक्त करता हूं। सभी लोगों से अपील करता हूं कि वह किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन ना करें। प्रशासन से पूरी तरह से संतुष्टि है।

वही, समाजवादी पार्टी के लोगों ने पत्र पर कहा है कि, पत्र पर जो कुछ भी लिखा है वो, प्रशासन के दबाव में आकर लिखा है। प्रशासन जो चाहे वह कर सकता है। साथ ही, पार्टी के वरिष्ठ नेता मूलचंद निम ने कहा कि, हमें यह मालूम पड़ा है कि प्रशासन ने परिवार वालों से जबरदस्ती लिखवाकर लिया है, “हमने डेड बॉडी अपनी मर्जी से जलाई है। हम प्रशासन शासन की गतिविधियों से संतुष्ट हैं।”

असलियत यह है कि परिवार के लोग परेशान हैं और शासन-प्रशासन दबाव बना कर कुछ भी लिखवा सकता है।