हाथरस: प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट, कहा- हाथरस के जिलाधिकारी बर्खास्त हों

Akanksha
Published on:
Priyanka Gandhi

नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप कांड में कांग्रेस महासचिव और कांग्रेस की उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने जिलाधिकारी (डीएम) को बर्खास्त कर उनकी भूमिका की जांच की मांग की है। दरअसल, रविवार को ट्वीटर के जरिये कहा कि, “हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार सबसे बुरा बर्ताव डीएम का था। उन्हें कौन बचा रहा है? उन्हें अविलंब बर्खास्त कर पूरे मामले में उनकी भूमिका की जाँच हो।”

प्रियंका गांधी ने कहा कि, “परिवार न्यायिक जांच माँग रहा है तब क्यों सीबीआई जांच का हल्ला करके एसआईटी की जांच जारी है। यूपी सरकार यदि जरा भी नींद से जागी है तो उसे परिवार की बात सुननी चाहिए।”

आपको बता दें कि, उत्तरप्रदेश के हाथरस क्षेत्र में हाल ही के दिनों एक 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित रूप से गैंग रेप होने के बाद, शुक्रवार को उसकी मौत के मामले में राज्य सरकार ने वहां के पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी और इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

साथ ही जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे पीड़िता के परिवार को धमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं।