सफाई निरिक्षण के दौरान, लिटरबीन में मेडिकल वेस्ट डालने पर डाॅक्टर पर लगाया स्पाॅट फाईन

Akanksha
Published on:

इन्दौर, दिनांक 3 अक्टुबर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत लगातार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है, साथ ही आयुक्त द्वारा स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा को अपने-अपने वार्ड/झोन क्षेत्रो में निरीक्षण करते हुए कचरा व गंदगी फैलाने वालो तथा राहगीरो के लिये रखे लिटरबीन में कचरा डालने वालो के विरूद्ध स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये।

आयुक्त पाल के निर्देश के क्रम में स्वास्थ्य अधिकारी सुरेश चैहान द्वारा झोन 15 के निरीक्षण के दौरान शिकायत प्राप्त हुई कि उषा नगर एक्सटेंशन मार्ग में लिटरबीन में मेडिकल वेस्ट पडा हुआ है, इसकी स्वास्थ्य अधिकारी चैहान द्वारा जांच पडताल कराने पर मेडिकल वेस्ट में पडे दस्तावेजो में डाॅक्टर सुभाष जैन उषा नगर एक्सटेंशन के नाम की कागज पाये गये।  इस आधार पर स्वास्थ्य अधिकारी चैहान द्वारा झोन के सीएसआई व सहायक सीएसआई को संबंधित डाॅक्टर के विरूद्ध स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये।  इस पर सहायक सीएसआई कमेन्द्र द्वारा डाॅ. सुभाष जैन से संपर्क किया गया और बताया गया कि उनके क्लीनिक का मेडिकल वेस्ट उनके द्वारा राहगीरो के लिये रखे लिटरबीन में डाला गया, जो कि नियम विरूद्ध है।  इस पर डाॅक्टर को सबुत के स्वरूप मेडिकल वेस्ट में मिले दस्तावेज बताये गये जिस पर डाॅक्टर सुभाष जैन पर रूपये 10 हजार का स्पाॅट फाईन की राशि निगम द्वारा वसुल की गई।