श्रम आंदोलन के संस्थापक ने जरुरतमंदो को लगवाये कोरोना से बचाव के टीके

Rishabh
Published on:

इंदौर में श्रम आंदोलन के द्वारा मजदुर परिवार को सहयोग करने वाले राजेश बीड कर श्रम आंदोलन के संस्थापक है साथ ही वह सामज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य करते है जिस पुरे शहर में सराहा जाता है ऐसा ही आयोजन श्रम आंदोलन के सहयोगी इकाई इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ एवं इंदौर बैटरी ऑटो रिक्शा चालक महासंघ द्वारा आयोजित कोविड 19 निःशुल्क वेक्सिनेशन कैम्प में आज भारत स्काउट गाइड कार्यालय नेताजी सुभाष चंद्र मार्ग पर 45 वर्ष से अधिक उम्र ऑटो रिक्शा एवं बैटरी ऑटो रिक्शा चालक के परिवार की महिलाओं व अन्य जरूरतमंदों ने वेक्सिनेशन का पहला टिका लगवाया।

महासंघ के संस्थापक द्वार केंद्रीय सरकार की गाईड लाईन का पालन करते हुए 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को आधार कार्ड से मिलान कर ही टिके लगाएं गए हैं। कल 06/04/2021 मंगलवार को भी भारत स्काउट गाइड कार्यालय पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टिके लगाए जाएंगे।

श्रम आंदोलन राजेश बीड कर, फिरोज अली, सिद्धार्थ चौहान,अनिल यादव, जीतू कुशवाह, ईश्वर ईश्वर पथरोड गोपाल टाक, वेक्सिनेशन का लाभ लेने वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कर, व सर्टिफिकेट आदि वितरित किये। सहयोगी डॉक्टर टीम का पूर्ण सहयोग मिला।