रोड निर्माण में बाधक 13 मकानों के हिस्से नगर निगम ने हटाए

Akanksha
Published on:

इन्दौर, दिनांक 3 अक्टुबर 2020। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कृष्णपुरा छत्री से जवाहर मार्ग तक नंदलालपुरा रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त रोड निर्माण कार्य में क्षेत्र के लगभग 13 मकान का 2 से 3 मीटर तक का हिस्सा बाधक हो रहा था, जिसे निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई।

विदित हो कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कृष्णपुरा छत्री से जवाहर मार्ग तक नंदलालपुरा रोड निर्माण कार्य के दौरान 13 मकान जिनमें नंदलालपुरा के भवन स्वामी शहाबुदीन पिता जियाउदीन किराएदार मोहसीन अली 104 नंदलालपुरा, भवन स्वामी निजाम अहमद किरायेदार सुगंधी फकरूदीन 104 नंदलालपुरा, भवन स्वामी राहुल विस्पुते 107 नंदलालपुरा, भवन स्वामी श्यामाबाई चैरसिया किरायेदार मनीष पुरोहित, प्रकाश सांखला, ओमप्रकाश शर्मा 10 नंदलालपुरा, भवन स्वामी अंगुरीबाई चैरसिया 15 नंदलालपुरा, भवन स्वामी बीडी जोशी कुतुबदीन सेफुदीन, कालुराम भल्ला सुनना 89 नंदलालपुरा, भवन स्वामी गंेदालाल परमार 92 नंदलालपुरा, भवन स्वामी चंन्द्रप्रकाश चैहान 93 नंदलालपुरा, भवन स्वामी ज्योति भारद्वाज 93 नंदलालपुरा, भवन स्वामी भरत कुमार 93 नंदलालपुरा, भवन स्वामी वहरूदीन सुरेश डागोर, योगेन्द्र सुगंधी 106 नंदलालपुरा, भवन स्वामी नंदकिशोर पांचाल 105 नंदलालपुरा, भवन स्वामी विजय सिंह भिलवारे 123 नंदलालपुरा के मकानो का 2 से 3 मीटर हिस्सा रोड निर्माण में बाधक होने से निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा 5 पोकलेन, 2 जेसीबी व डम्पर के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, उपायुक्त लता अग्रवाल, नगर शिल्पज्ञ विष्णु खरे, भवन अधिकारी पीआर अरोलिया, निगम रिमुव्हल विभाग के बबलु कल्याणे अन्य उपस्थित थे।