“मैं कोरोना वॉलेंटियर” अभियान के तहत कलेक्टर ने वॉलेंटियर बनने का किया आव्हान

Rishabh
Published on:

इंदौर : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वायरस की रोकथाम में जन सहयोग हेतु आज से प्रदेश में “मैं कोरोना वॉलेंटियर” अभियान का आरंभ किया है। इसी तारतम्य में कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के नागरिकों से आव्हान करते हुये कहा कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुये कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई में वे वॉलेंटियर/स्वयंसेवक बन कर विश्व आपदा की इस घड़ी में संक्रमण रोकने में अपना योगदान दें।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये हम सभी को अपने स्तर पर सहयोग करना आवश्यक है। मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जब हम स्वयं करेंगे तभी हम दूसरों को ऐसा करने के लिये प्रेरित कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध इस लड़ाई में हम निर्णायक मोड़ पर हैं। इस समय यह आवश्यक है कि इंदौर की ख्याति के अनुरूप कोरोना का ये युद्ध भी जन आंदोलन का स्वरूप ले।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि कोरोना से लड़ने हेतु वॉलेंटियर/स्वयंसेवक बनने के लिये इच्छुक व्यक्ति वैक्सीनेशन स्वयंसेवक, मास्क जागरूकता स्वयंसेवक, मोहल्ला टोली स्वयंसेवक (होम क्वारेंटाईन मददगार) एवं चिकित्सा सुविधा स्वयंसेवक बनकर शासन और प्रशासन के साथ कोरोना मुक्त प्रदेश का निर्माण करने में जनभागीदारी निभा सकते हैं। इच्छुक नागरिक वॉलेंटियर/स्वयंसेवक बनने के लिये mp.mygov.in पोर्टल अथवा सीएम हेल्पलाइन नम्बर-181 पर अपना पंजीयन करा सकते है