भाजपा के 41 वें स्थापना दिवस पर सभी बूथों पर लहराएगा पार्टी का ध्वज

Rishabh
Published on:

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का 41वां स्थापना दिवस कल 6 अप्रेल को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने-अपने घरों और सभी बूथों पर पार्टी ध्वज लगाकर कोविड-19, गाईड लाईन का पालन करते हुए मनाया जायेगा। स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं को पार्टी की गौरवशाली, इतिहास गाथा बताई जायेगी। हम विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी की विचारधारा, इतिहास, विकास, हमारे प्रेरणास्त्रोत नेतृत्व एवं सुशासन युक्त कार्यक्रमों की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का काम करते आ रहे है।

वर्तमान में पूरे विश्व को कोरोना संक्रमण ने जकड़ रखा है और इस महामारी से निजात पाने के लिये वैक्सीनेशन का कार्य बड़े स्तर पर चल रहा है। वैक्सीनेंशन सेंटर के माध्यम से आमजन को वैक्सीन लगाने का कार्य चल रहा है। हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा कल पार्टी के स्थापना दिवस के दिन वैक्सीनेंशन सेंटर पर ज्यादा से ज्यादा आमजन को वैक्सीन लगाने के लिये प्रेरित करते हुए, ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण कराया जायेगा।

भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। इस संक्रमण की रोकथाम के लिये आज भाजपा नेताओं व जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रमुख बाजारों, चौराहों पर जनजागरण अभियान चलाकर, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये प्रयास तेज करते हुए रोको-टोको अभियान चलाया।

रणदिवे ने आज 56 दुकान स्थित बाजार में लोगों को मास्क वितरित करते हुए आग्रह किया कि वे खाने पीने की वस्तुएं दुकानों से पैक कराकर घर पहुंचकर ही खाये, ताकि किसी के संपर्क में आने से बचा जा सकें और इस महामारी संक्रमण से बचने का भी एक अच्छा प्रयास होगा।

देवकीनंदन तिवारी
नगर मीडिया प्रभारी
भाजपा, इंदौर