बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कहा- यह ओछी राजनीति है

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। गुरुवार को बीजेपी सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथरस जाने पर कहा कि, ये ओछी राजनीति है। ये लोग राजस्थान क्यों नहीं जा रहे हैं जहां इनकी सरकार है। उन्होंने कहा कि, वहां भी हत्या और बलात्कार हो रहे हैं लेकिन यूपी में राजनीति कर रहे हैं। किसी की बेटी चली गई, हम भी माता-पिता हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि, हमें भी दुख है. उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए . इस मुद्दे पर राजनीतिक रोटी नहीं सेकनी चाहिए। ये सिर्फ ओछी राजनीति है।

वही, भाजपा सांसद ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘यह सारे लोग बड़े परिवार से आते हैं। राजनीति के सारे दांवपेच खत्म हो गए हैं। इसलिए दुखी परिवार पर राजनीति कर रहे हैं। यह दंगा फैलाने जैसी बात है। बिहार चुनाव सिर पर है, उत्तर प्रदेश का चुनाव सर पर है। जब हर तरफ से यह लोग धाराशाई हो गए हैं तो पीड़ित परिवार की आड़ में राजनीति कर रहे हैं। हमारे नेताओं से इतनी दिक्कत है इनको कि एक ही ट्रैक्टर को तीन बार जला दिए। यह सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए जा रहे हैं।’

साथ ही रवि किशन ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री जी ने कल ही एसआईटी गठित की है जो पूरे मामले की छानबीन करेगी। एक-एक विषय, एक-एक तथ्य कुछ ही दिनों में सामने आ जाएंगे। दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। उसका इंतजार करना चाहिए उसके इंतजार से पहले ही राजनीति करना कांग्रेसियों ने शुरू कर दी है जो भविष्य के लिए दुखद है। मैंने आप ही के न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ पर देखा है कि राजस्थान में बलात्कार हुआ है तो यह राजस्थान क्यों नहीं गए। क्यों नहीं गए कांग्रेस को यह बताना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि, ‘मोदी जी और योगी जी बहुत अच्छे तरीके से देश को साथ में लेकर चल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कोई अपराधी बचता नहीं है अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। योगी आदित्यनाथ जी का कार्यकाल उठाकर देख लीजिए। योगी जी के शासनकाल में कोई गलत करने वाला अधिकारी बचा नहीं है। अगर किसी ने गलत किया है तो उसे सजा मिलेगी। ये योगी जी और मोदी जी का क्लियर विजन है।’