पाकिस्तान: नवाज शरीफ ने इमरान सरकार पर साधा निशाना, बताया बाजवा का रबर स्टांप

Akanksha
Published on:

कराची। पाकिस्तान के विपक्षी नेता और अपने भाई शाहबाज शरीफ की गिरफ्तारी से बौखलाए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने इमरान खान और पाकिस्तानी संसद को पाकिस्तानी सेना के इशारों पर चलने वाली कठपुतली बताया है। वही, नवाज शरीफ ने बिना किसी के नाम को उजागर करते हुए सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने संसद को अपना रबर स्टांप बना दिया है और इस वक्त पाकिस्तानी हुकूमत की ओर से लिया जाने वाला हर फैसला संसद में नहीं सेना मुख्यालय में लिया जाता है।

इलाज के सिलसिले में नवाज शरीफ नवंबर से अब तक लंदन में ही हैं और वहीं से अपनी पार्टी की बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं। नवाज लगातार वीडियो संदेश भेज रहे हैं, साथ ही वर्चुअल मीटिंग भी कर रहे हैं। जिसके चलते, अपनी बेटी मरियम शरीफ के उस बयान को उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान के सारे अहम फैसले सेना मुख्यालय में क्यों लिए जा रहे हैं और देश को कोई तीसरी ताकत चला रही है। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख को ऐसे ही लोगों की जरूरत है जो उनके इशारे पर चल सके और वो खुद देश विदेश में अकूत संपत्ति बना सकें।

हालही, में नवाज ने कहा था कि आखिर कैसे कोई सेना का कमांडर कुछ ही साल में अरबों का मालिक हो सकता है। उन्होंने बाजवा की संपत्तियों की जांच कराने की भी बात कही थी। उल्लेखनीय है कि, जब से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की पहल पर विपक्षी एकता की कोशिशें तेज हुई हैं और पीएमएल (एन) और पीपीपी समेत तमाम पार्टियां एक मंच पर आई हैं। तब से ही पाकिस्तान की इमरान सरकार ने इस एकता को तोड़ने की कोशिशें और तेज हो गई है।