दुबई पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भारत के 20 पदक जीतना तय

Share on:

दुबई में 30 मार्च से 4 अप्रैल तक हो रही तीसरी शैख कमदान बिन रशीद अल मौक्तोयुम दुबई पैरा बैडमिंटन अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में भारत को 20पदक मिलना तय है, कोरोना काल के बाद यह पहली पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा है ,भारत के पैरा बैडमिंटन मुख्य प्रशिक्षक गौरव खन्ना ने “स्मैश” को बताया कि भारत के 27खिलाड़ियों ने इस स्पर्धा में शिरकत की हैं। भारत को 20 पदक में से 10 स्वर्ण या रजत मिलेंगे, दो वर्ग के फाइनल भारतीय खिलाड़ियों के ही बीच हैं, 10कांस्य पदक मिलेंगे, कल भारतीय खिलाड़ी सेमीफाइनल में पराजित हुए हैं, प्रमोद भगत, सुकांत कदम,प्रेम कुमार अलवे और नितेश कुमार दो-दो फाइनल में है, प्रमोद भगत और पलक कोहली को तीन-तीन पदक मिलेंगे।