त्यौहार को देखते हुए रेलवे का फैसला, अक्टूबर में इस तारीख से चलेंगी 200 और नई ट्रेनें

Akanksha
Published on:
train

नई दिल्ली। त्यौहार के सीजन में यात्रा की आकांक्षा रखने वालों के लिए खुशखबरी। दरअसल, गुरुवार को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव ने कहा कि, रेलवे ने 15 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक के त्यौहारी सीजन में 200 और नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

बता दे कि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी तरह की पैसेंजर, मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया था। हालांकि, रूटों पर सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। वही, भारतीय रेलवे ने दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं।

बता दे कि, सीईओ वीके यादव ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, “हमने विभिन्न जोनल प्रबंधकों से बात की और उनसे पूछे कि त्यौहारी सीजन में लोगों को असुविधा से बचाने के लिए कितनी ट्रेनों की जरूरत है तो हमारे सामने करीब 200 का आंकड़ा आया। इसी आधार पर हम त्यौहारी सीजन में इससे कहीं अधिक ट्रेनें चलाने का फैसला कर चुके हैं।”