चरक भवन की पांचवी मंजिल पर 100 बेडेड, कोविड केयर सेन्टर का 2 अक्टूबर को होगा शुभारम्भ

Akanksha
Published on:
ashish singh

उज्जैन 1 अक्टूबर। चरक भवन की पांचवी मंजिल पर 100 बेडेड कोविड केयर सेन्टर बनकर तैयार हो गया है। इस कोविड केयर सेन्टर का शुभारम्भ 2 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा किया जायेगा। विधायक पारस जैन चूंकि अस्वस्थ हैं एवं हॉस्पिटाईज्ड हैं, इसलिये वे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुभारम्भ समारोह में शामिल होंगे।
      कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर से ही इस कोविड केयर सेन्टर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों को भर्ती करना प्रारम्भ कर दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना पॉजीटिव पेशेंट्स की बढ़ती संख्या में मद्देनजर चरक भवन की पांचवी मंजिल पर 100 बेडेड कोविड केयर सेन्टर, जहां प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा होगी, तैयार किया गया है। साथ ही आवश्यकता अनुसार बाइपेप मशीन लगाई गई है।