इंदौर। नगर निगम ने स्वच्छता में देश में चार बार परचम लहराने के बाद अब एक और अनुकरणीय पहल की है। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत हमेशा गंदगी और बदबू से भरी शहर की बैक लेन को गंदगी मुक्त कर सुसज्जित किया जा रहा है। गंदगी बदबू के कारण जिन बैक लेन में कभी लोग जाना तो दूर झांकने तक की हिम्मत नहीं कर पाते थे उन बैकलाइनों को नगर निगम ने अब आकर्षक पेंटिग्स आदि कर इतना सुसज्जित कर दिया है कि लोग अब यहां सुकून से बैठ भी सकते हैं और विभिन्न खेल भी खेल सकते हैं। वर्तमान में नगर निगम ने शहर की 113 बेक लेन को सुसज्जित करने का काम पूरा कर लिया है। कल गांधी जयंती के मौके पर इन सभी 113 बैक लेन को आम लोगों के लिए नगर निगम द्वारा लोकार्पित कर दिया जाएगा । नगर निगम के एसबीएम मिशन से जुड़े जगताप ने बताया कि अभी शहर की और भी बैक लेन को इस अभियान के तहत शामिल किया जा रहा है।