कोरोना समीक्षा बैठक, मरीजों के इलाज के लिए संभागायुक्त ने दिए यह सख्त निर्देश

Rishabh
Published on:

इंदौर : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने सोमवार को कमिश्नर कार्यालय में इंदौर के मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित तथा संभाग के समस्त जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ संभाग में कोविड की वर्तमान स्थिति तथा कोरोना के उपचार के लिये उपलब्ध संसाधनों के बारे में विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उपायुक्त श्रीमती सपना सोलंकी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरिया भी उपस्थित रहे।

बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने संभाग के समस्त जिलों में कोरोना की वर्तमान स्थिति का आंकलन करते हुये सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु सर्वेश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने के लिये पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड व मैन पॉवर जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, सफाई कर्मचारी आदि एवं अन्य जरूरी संसाधनों की उपलब्धता के बारे में चर्चा की तथा जिन भी संसाधनों की कमी पायी जा रही है उनकी उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने संभाग के सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश दिये कि कोविड की जांच हेतु प्रत्येक दिन सैंपल लेने के पश्चात सुबह के सैंपल दोपहर तक तथा दोपहर के सैंपल शाम तक, इसी तरह दिन मे दो बार सेम्पल इंदौर भेजे जाये। जिससे कोविड मरीज की पहचान समय रहते की जा सके तथा उचित उपचार जल्द से जल्द प्रारंभ किया जा सके।

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने संभाग के समस्त जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए के गंभीर अवस्था के मरीज़ों का उपचार करते वक़्त सम्बंधित जिले मे कोविड रोकथाम हेतु नियुक्त किये गए नोडल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें। असिम्पटोमैटिक मरीज़ों की पहचान करने मे यदि देरी होती है तो मरीज़ की पहचान होते ही एंटी वायरल दवाई का डोज़ उसे अनिवार्य रूप से दिया जाने के निर्देश संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने दिए।