इंदौर में मरीजों का आंकड़ा रोज 1800 के पार, जानें पूरे मध्यप्रदेश का हाल..

Share on:

इंदौर : जिले में कल के मुकाबले 27अप्रैल को 26 नये संक्रमित कम होकर 1,837 नये पाजीटिव , इंदौर में लगातार पाँचवें दिन 18सौ से अधिक नये संक्रमित, टीकाकरण भी कम ही!म.प्र.और देश में नये संक्रमित एवं मौतें बढी, इंदौर में 10और मौतें हुई जो 27अप्रैल को म.प्र.में सबसे अधिक हैं, कोरोना की चैन तोडने(!)के लिए कोरोना जनता कर्फ्यू 3 मई सुबह से बढकर 7 मई तक होगा, फिर 8 और 9 मई को सप्ताहांत कर्फ्यू हो सकता याने 10 मई सुबह तक तो रह ही सकता हैं, जिला प्रशासन और म.प्र.मुख्यमंत्री का दावा कि मई में लगातार कर्फ्यू से सुधार आयेगा, इंदौर में ड्राइव इन कोविड टेस्ट केंद्र की दशहरा मैदान और नेहरु स्टेडियम में अच्छी शुरूआत , ऐसे ही ड्राइव इन वैक्सीनेशन केंद्र भी इंदौर में बने, अनेक निजी विद्यालयों के बडे-बडे मैदान हैं।

प्राणवायु और इंंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के साथ सुलभ उपलब्धि की भी जरुरत, इंदौर में 27अप्रैल को 10,201टेस्ट, 8,154 नेगेटिव,1,811 पाजीटिव, 210 रिपीट पाजीटिव, 26 सैंपल खारिज, 881 स्वस्थ्य होकर और 1,003 पुराने सहित 1,984 डिस्चार्ज , 13,171 मौजूदा पाजीटिव , कुल 11,44,468 टेस्ट,1,07,240 मरीजों में 92,946 ठीक, 6,941 सैंपल और 2,960 रैपिड एंटीजन सैंपल ,अप्रैल के 27दिनों में 35,811पाजीटिव निकले और 171की मौतें, 27अप्रैल को 10और मौतें सहित इंदौर में 1,123 की मृत्यु, 2,736 का ही टीकाकरण ,45 से 60 तक 286 प्रथम डोज और 687 दूसरा डोज, +60 के 169 प्रथम डोज और 1,427 दूसरा डोज लाभार्थी।

म.प्र.में 27अप्रैल को 98 और मौतें सहित 5,341 की मृत्यु, ग्वालियर 8और मौतें , जबलपुर 7और मौतें , भोपाल 5और मौतें , विदिशा, रायसेन और दतिया 4-4 और मौतें , उज्जैन, खरगोन, बैतूल, शहडोल, नीमच और सिंगरौली 3-3और मौतें , 52 में से 34 जिलों में और मौतें । म.प्र.में आज 27अप्रैल को सबसे अधिक 59,177 टेस्ट , इससे पहले 25अप्रैल को 59,092 टेस्टिंग हुई थी, 45,760 नेगेटिव, 13,417 पाजीटिव, कुल 75,84,317टेस्ट, 5,29,855 मरीजों में से 4,31,111ठीक,28अप्रैल को म.प्र.में 18दिनों में दो लाख पाजीटिव हो जायेंगे?

अब तक 17दिनों में 1,93,189 पाजीटिव निकले हैं, म.प्र.में 14 दिनों में 1,091 मौतें आंकडों में हो चुकी हैं, जबलपुर में 3,256 टेस्ट,795 नये पाजीटिव, 907 डिस्चार्ज, 6,372 मौजूदा पाजीटिव, 401की मृत्यु, भोपाल में नये और मौजूदा पाजीटिव इंदौर से अधिक, 1,853 नये और 13,587 मौजूदा पाजीटिव, डिस्चार्ज भी सबसे अधिक: 2,408 स्वस्थ हुये, देश में 24 घंटे में 3,60,960 नये संक्रमित, 3,293 और मौतें हुई।