इंदौर के गार्डन, धर्मशाला, मैरिज गार्डन फिर बन सकते है क्वारंटाईन एरिया, होगा सर्वे

Akanksha
Published on:

इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर में फैल रहे कोरोना संक्रमण के बचाव एवं कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिये निगम द्वारा निरंतर कार्य किया किये जा रहे है, जिसमें नागरिको को जागरूक करने हेतु होर्डिग्स, रिक्क्षा, निगम के डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन, निगम के अन्य वाहनो से लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रो में कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करने के लिये अलाउंसमेंट किया जा रहा है, जागरूकता संबंधित होर्डिग्स, बैनर, पोस्टर लगाये जा रहे है। जो नागरिक मास्क नही लगा रहे है या ठीक से नही पहन रहे है, उनका स्पाॅट फाईन करना, दुकानो/संस्थानो द्वारा कोरोना प्रोटोकाॅल का पाीन नही करने पर सील करना, शहर के विभिन्न स्थानो पर स्टाॅल लगाकार नागरिको को निःशुल्क सेनिटाईजर व मास्क का वितरण करना, शहर के विभिन्न भीड-भरे क्षेत्रो में सेनिटाइजर करना आदि कार्य किये जा रहे है।

इसी क्रम में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा सिटी बस आफिस में निगम के समस्त भवन अधिकारियो की बैठक ली गई। बैठक में आईडीए सीईओ श्री विवेक क्षोत्रिय, अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा, भवन अनुज्ञा शाखा के श्री ओपी गोयल, समस्त झोनो के भवन अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा बैठक में कोरोना संक्रमित नागरिको व उनके परिवार जन को आवश्यकता होने पर कोरेन्टाईन करने की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए, समस्त भवन अधिकारियो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में आने वाले मैरिज गार्डन, होटल, धर्मशाला, गार्डन, कम्युनिटी हाॅल आदि स्थानो का सर्वे करे और रिपोर्ट तैयार करे। जिन स्थानो का सर्वे करे, वहां पर पानी, लाईट, कूलर, पंखे, रहने व ठहरने की व्यवस्था आदि के संबंध में भी सर्वे रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट करे।

साथ ही आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि वर्तमान में फैल रहे कोरोना संक्रमण से संक्रमितो की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए, ऐसे संक्रमित जिन्हे क्वारंटाईन किया जाना आवश्यक है, ऐसे संक्रमितो को ठहराने की व्यवस्था करने के क्रम में निगम के समस्त भवन अधिकारियो को निर्देश दिये कि कि पूर्व में भी कोराना संक्रमितो के क्वारंटाईन हेतु होटल, मैरिज गार्डन, धर्मशाला, गार्डन आदि में ठहरने की व्यवस्था की गई थी, उक्त क्वारंटाईन स्थानो की सूची अनुसार प्रत्येक स्थानो का भवन अधिकारी सर्वे करे तथा और नये स्थानो जहां पर मरीजो को क्वारंटाईन हेतु ठहराया जा सकता है ऐसे स्थानो का भी सर्वे कर सुची में जोडने के निर्देश दिये गये।