असम में महसूस हुए भूकंप के झटके, 3.9 थी तीव्रता

Share on:

नई दिल्ली। देश में फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए। बता दे कि, असम के कामरूप जिले और आसपास के इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वही, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई है। भूकंप के ये झटके रात 9 बजकर 6 मिनट पर आए।

हालांकि इन झटको से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। वही, हाल ही में कुछ दिनों पहले भारत और पड़ोसी देशों में लगातार भूकंप के झटके आए हैं भूटान की राजधानी थिम्पू में शुक्रवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वही, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई।

वही, बीते मंगलवार को गुजरात के राजकोट शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिएक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.1 मापी गई। इसके साथ ही, लेह और अरुणाचल में भी भूकंप आया। लेह के अलची में मध्यम भूकंप के झटके महसूस किये गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 33.2 मापी गई। वहीं अरुणाचल प्रदेश में आए भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई।