बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार रणबीर कपूर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि, अभिनेता को ईडी द्वारा सामान भेजा गया है। 6 अक्टूबर को उनसे ईडी दफ्तर में पूछताछ की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता को समन ऑनलाइन गेमिंग केस के लिए मिला है।
बताया जा रहा है कि, इस मामले में रणबीर के अलावा महादेव ऑनलाइन गेमिंग केस में कुछ और एक्टर्स और सिंगर्स के नाम सामने आ सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर आरोपी है, जिनकी शादी में रणबीर कपूर शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।
ऐसे में 6 अक्टूबर को उनसे पूछताछ की जानी है। बताया जा रहा है कि हवाला के जरिए कलाकारों को पैसे देने का भी उन पर आरोप लगा है, इस संबंध में ही कलाकार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि, सौरभ चंद्राकर की शादी में कई बॉलीवुड कलाकारों ने शिरकत की थी जो कि दुबई में हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी में 200 करोड रुपए के लगभग खर्च किए गए थे और सौरभ चंद्राकर ऑनलाइन सट्टेबाजी अप चलता है