नई दिल्ली : बलात्कारी बाबा राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत सलाखों के पीछे पहुंच चुकी हैं। पुलिस अब उन लोगों की तलाश कर रही है जिन लोगों ने इनकी मदद की और पंचकूला में हिंसा में शामिल रहे।
इसी सिलसिले में पंचकूला पुलिस ने हनीप्रीत को 12 दिन तक पनाह देने वाले गुरमीत सिंह को कल देर रात पंजाब से गिरफ्तार किया। गुरमीत सिंह पंजाब के मुक्तसर के ठंडेवाली गांव का रहने वाला है।
पुलिस का दावा है कि राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद 38 दिन तक फरार रही हनाप्रीत 12 दिन तक मुक्तसर के गांव ठंडेवाली में रुकी थी। गुरमीत सिंह हनीप्रीत की साथी सुखदीप कौर का रिश्तेदार है। पुलिस सुखदीप को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।