सीएम कैप्टन की चेतावनी, मसूद अजहर को पकड़े इमरान, वरना हमें बताए
बेंगलुरु: एयर शो के दौरान हादसा, सूर्य किरण एयरक्राफ्ट क्रेश
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करा रही है पाकिस्तानी सेना: सेना
ISI के इशारे पर काम करता है जैश-ए-मोहम्मद: सेना
घाटी में जो घुसपैठ करेगा, जिंदा नहीं बचेगा: सेना
पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ: सेना
मेजर ढौंडियाल की अंतिम यात्रा में उमड़ा शहर
कानूनी शिक्षा और मेडिकल कॉलेजों की दादागिरी नहीं चलने देगा सुप्रीम कोर्ट
मोदी आज वाराणसी को देंगे 2903 करोड़ को सौगात
रॉबर्ट वाड्रा से आज फिर ईडी की पूछताछ
सेंसर बोर्ड ने “वीरे दी वेडिंग” में स्वरा भास्कर के मास्टरबेशन वाले सीन पर चलाई कैंची
Posted on: 07 Jun 2018 10:05 by Mohit Devkar
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लेकिन फिल्म में स्वरा भास्कर के मास्टरबेशन वाले सीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ लोगों ने एक्ट्रेस पर जमकर निशाना साधा. लेकिन क्या आपको पता है कि दुबई में रिलीज हुई इस फिल्म से स्वरा के इस मास्टरबेशन को सेंसर कर दिया गया है.
मतलब अगर आप दुबई में इस फिल्म को देखने जाते है तो इस सीन को नहीं देख पाएंगे. सोर्स ने हमें बताया कि फिल्म तो काफी अच्छी है लेकिन स्वरा का मास्टरबेशन वाला सीन आप नहीं देख पाएंगे.
कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इस सीन को लेकर एकयूजर ने स्वरा को टैग करते हुए लिखा कि स्वरा मैंने अपनी दादी के साथ वीरे दी वेडिंग देखी. लेकिन जब मास्टरबेशन वाला सीन स्क्रीन आया तो हमें काफी शर्मिंदा होना पड़ा. हम जैसे ही सिनेमाघर से बाहर आए तो मेरी दादी ने कहा, मैं हिन्दुस्तानी हूं और मैं’वीरे दी वेडिंग’ पर शर्मिंदा हूं.’
वैसे तो कई लोगों ने इस यूजर को अलग-अलग तरह से जवाब दिया. जिसके बाद स्वरा ने भी खुलकर जवाब दिया. एक ट्वीट को शेयर कर स्वरा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, ऐसा लग रहा है या तो उनकी टिकट आईटी सेल वालों ने स्पॉन्सर की है या फिर इस ट्वीट को.