नई दिल्ली : पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने को लेकर श्रीलंका बोर्ड ने ऐलान कर दिया है, जबकि लाहौर में तीसरा टी20 मैच खेल जाएगा, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से इसकी हरी झंडी मिल चुकी है.
हालांकि सीरीज के पहले दो टी20 मैच 26 और 27 अक्टूबर को शेख जायद स्टेडियम अबु धाबी में खेले जाएंगे. इसके बाद टीमों को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के लिए उड़ान भरनी होगी, जबकि तीसरा और अंतिम टी20 खेला जाना है.
जबकि पीसीबी ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें पिछले महीने विश्व एकादश के खिलाफ तीन मैचों में खेलने वाले ही ज़्यादातर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. जबकि सोहैल खान और मोहम्मद आमिर चोट के कारण बाहर हुए हैं इसलिए उनको टीम में शामिल नहीं किया गया है.