उज्जैन : आमतौर पर सभी जानते है कि ‘दिवाली’ का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में दिवाली के एक दिन पहले मनाए जाने वाले ‘रूप चौदस’ का भी खासा महत्व है।
उज्जैन में दिवाली के एक दिन पहले रूप चौदस के पर्व की शुरुआत भस्म रमाने वाले भूत भावन बाबा महाकाल के दरबार से होती है।चौदस के दिन उज्जैन महाकाल का भी श्रृंगार किया गया। साथ ही उन्हें 56 पकवानों का भोग भी लगाया गया।