नई दिल्ली : रियो पैरालंपिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाली दीपा मालिक को एमजी मेहता ह्यूमन स्पिरिट पुरस्कार दिया जाएगा, उन्हें यह पुरस्कार अगले महीने होने वाले एक समारोह में दिया जाएगा.
हालांकि इससे पहले यह पुरस्कार 2013 में माउंट एवसेस्ट पर चढाई करने वाली चडायी की थी. पैरालम्पिक साइकिलिस्ट आदित्य मेहता भी रत्ना निधि ट्रस्ट का यह पुरस्कार पा चुके हैं.
जबकि दीपा ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रत्ना निधि ट्रस्ट विकलांगों के लिए काफी काम कर रहा है. इसके संस्थापक महेंद्र भाई मेहता की स्मृति में यह पुरस्कार पाकर मैं काफी गौरवान्वित हूं. पुरस्कार के तहत उन्हें एक लाख रूपये और एक स्मृति चिन्ह दिया जाएगा.