सूरत: राहुल गांधी के धर्म को लेकर उठे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश पार्टी के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को ही गैर हिंदू करार दे दिया।
जवाब में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि बब्बर गलत बोल रहे हैं और उन्हें शाह के धर्म के बारे में ज्ञान नहीं है शाह जैन नहीं बल्कि वैष्णव वाणिया हिंदू है।
धर्म निजी आस्था की बात है, सोमनाथ मंदिर के गैर हिंदू रजिस्टर में राहुल का नाम दर्ज होने से उठे विवाद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह परिवार शिवभक्त रहा है उनकी दादी यानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी रूद्राक्ष पहनती थी जो केवल शिवभक्त ही पहनते हैं।