नई दिल्लीः देश की आजादी के 70 वर्ष बाद लोकसभा ने मंगलवार को 245 पुराने और अप्रासंगिक कानूनों को निष्प्रभावी बनाने वाले निरसन और संशोधन विधेयक 2017 तथा निरसन और संशोधन विधेयक 2017 को मंजूरी दे दिया है l
सदन में विधि और न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पुराने और अप्रासंगिक कानून को समाप्त करने की यह जो पहल शुरू की गई है, वह स्वच्छता अभियान हैं, ये ऐसे कानून है जो आजादी के आंदोलन को दबाने के लिए बनाये गए थे।
न्याय मंत्री के जवाब के बाद सदन ने ध्वनिमत से दोनों विधेयकों को पारित कर दिया निरसन और संशोधन विधेयक 2017 के तहत 104 पुराने कानूनों, जबकि निरसन और संशोधन दूसरा विधेयक 2017 के तहत 131 पुराने और अप्रसांगिक कानूनों को समाप्त करने का प्रस्ताव किया गया है।