नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट में रिश्तों को लेकर एक बड़ा फेसला लिया है । लगभग साठ साल का शख्स कोर्ट में तलाक की मांग लेकर खड़ा था और अदालत कह रही थी कि पहले बिटिया की शादी के लिए पैसे दो उसके बाद ही तलाक मिलेगा। कोर्ट ने कहा कि बेटी की शादी के लिए साढ़े बाहर लाख रुपये और पत्नी के भरण पोषण के लिए सात लाख रुपये दे दो तो तुम्हे तलाक दे दिया जाएगा साथ ही निचली अदालत में तुम्हारे खिलाफ लंबित सारे मुकदमें भी खतम कर दिये जाएंगे। कोर्ट ने शख्स को इस प्रस्ताव पर विचार करने का समय देते हुए मामले की सुनवाई 5 दिसंबर तक के लिए टाल दी।