सप्रे संग्रहालय में वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा सहित 11 मीडियाकर्मियों का हुआ सम्मान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 20, 2024

Indore News : भोपाल स्थित ज्ञानतीर्थ सप्रे संग्रहालय में इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा को स्व हुक्मचंद नारद स्मृति सम्मान से अलंकृत किया गया। उनके साथ प्रदेश के अन्य प्रतिभावान पत्रकारों डा. संजीव गुप्ता, अपर संचालक जनसंपर्क जीएस वाधवा, संजय मिश्र, भीमसिंह मीणा, सुश्री पल्लवी वाघेला, सुश्री रंजना दुबे, अजीत द्विवेदी फोटो जर्नलिस्ट राकेश सैनी को और मंदसौर के डा. घनश्याम बटवाल को आचार्य खेम सिंह डहेरिया कुल गुरु अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विवि भोपाल, आचार्य अमिताभ पाण्डेय, निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल और आचार्य चंद्र चारु त्रिपाठी निदेशक राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षण-प्रशिक्षण-अनुसंधान संस्थान भोपाल ने सम्मानित किया।

अतिथियों का सम्मान और सप्रे संग्रहालय की जानकारी दी संस्थापक संयोजक विजयदत्त श्रीधर ने,सम्मानित पत्रकारों की तरफ से कीर्ति राणा ने संबोधित किया। संचालन मल्हार मीडिया की संपादक ममता मल्हार ने किया।