रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा फॉरेस्ट रेंजर, तत्काल हुई कार्यवाही

Share on:

आज EOW की team द्वारा शिकायत करने पर फॉरेस्ट रेंजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें आवेदक डूगर सिंह, सरपंच भील आमला जिला देवास की शिकायत पर आरोपी बिहारी सिंह, फॉरेस्ट रेंजर कमलापुर जिला देवास को 20, हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बता दें आरोपी द्वारा फ़रियादी से उसकी पट्टे की ज़मीन पर कपिलधारा योजना में कुआं खोदने, ज़मीन समतलीकरण आदि कार्य के लिए NOC दिए जाने के एवज़ में 25, हज़ार रुपयों की मांग की जा रही थी। वहीं अब मौक़े पर ही कार्यवाही जारी है।

बता दें आवेदक के भाई प्रताप परिहार जो ट्रक ड्राइवर था जिसकी 2007 में ऐक्सिडेंट में death होने से claim मिलना था। 2019 में प्रताप की पत्नी रेखा परिहार की भी death होने से 1,25,000/- claim का नहीं मिल पा रहा था क्यूँकि आरोपी death certificate नहीं बना कर दे रहा था। 2 साल से परेशान होने के बाद इसकी कल ही शिकायत आने पर तुरंत रिकॉर्डिंग कराई और आज 8,000/- लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया।