विधायक संजय शुक्ल ने ठेले व्यापारियों और फुटपाथ व्यापारियों से कि चर्चा, सभी को दिया अपना मोबाइल नंबर

Share on:

विधानसभा एक के विधायक संजय शुक्ला आज कालानी नगर सब्जी मंडी, 60 फ़ीट रोड, मल्हारगंज,टोरी कार्नर,वृन्दावन कॉलोनी, कुशवाह नगर,मरीमाता चौराहा पर जाकर व्यापारी और ठेले और फुटपाथ व्यापारियों से चर्चा कर उनकी परेशानियों को सुना सभी लोगो ने एक ही स्वर में नगर निगम द्वारा की जा रही वसूली और गुंडा गर्दी की समस्याओं को प्रमुख बताया, निगम वाले ठेलो से सामान फेक रहे, दो सौ से पाँच सौ रुपए की अवैध वसूली,और बदतमीज़ी कर रहे, कई महिलाओं ने बताया कि उनके घरों में कुछ खाने को नही है। जो कमाया वो सब निगम वालो ने छीन लिया। विधायक शुक्ला ने सभी व्यापारियों को आस्वस्त करते हुए कहा कि अब किसी को भी एक रुपया देने की जरूरत नही। अगर निगम वाले किसी एक दुकान पर आते है तो सब इकठ्ठा होकर उनको भगाओ। शुक्ला ने सभी व्यापारियों को अपने मोबाइल नंबर भी दिए।कि अगर निगमकर्मि फिर भी न माने तो मुझे तत्काल फ़ोन लगाना में तत्काल आऊँगा। विधायक शुक्ला के साथ साथ पूरी विधानसभा एक के कांग्रेसी भी आज पूरे समय मैदान में मौजूद रही,इसमें प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,दीपू यादव,अनवर दस्तक,अनिल शुक्ला,शेखर गिरी,प्रेम खडायता,मंजीत टुटेजा,संजय दुबे,प्रमोद द्विवेदी,मुकेश यादव,सुनील गोधा,बलराम परिहार,सुनील परिहार,बंटी ठाकुर,विजेंद्र चौहान,गिरीश जोशी,विवेक खंडेलवाल आदि प्रमुख नेता /कार्यकर्ता व इंदौर विधानसभा एक के जागरूक नागरिक शामिल थे।